March 19, 2025 6:12 pm

हजारीबाग के सदर एसडीओ की पत्नी की मौत, पति पर जलाकर मारने का  केस दर्ज

हजारीबाग के सदर एसडीओ की पत्नी की मौत

सोशल संवाद/रांची : हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की मौत देर रात रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. उनके शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दूसरी तरफ उनके भाई ने एसडीओ के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उन्होंने उन पर तेल छिड़क कर जान से मार डालने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े : मइयां सम्मान समारोह कार्यक्रम रद्द, नहीं कर पाएंगे योजना की राशि का ऐलान

मृत महिला के भाई ने अपने आवेदन में क्या कहा

मृत महिला के पति ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी बहन को तारपीन का तेल छिड़क कर हजारीबाग के एसडीओ अशोक, उनके भाई शिवनंदन, रिंकू देवी (पति शिवनंदन) एवं दुर्योधन साव ने साजिश के तहत जान मारने की नीयत से पकड़ कर जलाने का प्रयास किया. उन्होंने अपने आवेदन में उस दूसरी महिला से अवैध संबंध के आरोप लगाये हैं.

पति पत्नी के बीच होता रहता था विवाद

उनके भाई ने बताया है कि दोनों पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. एक बार इस मामले में हमारे परिवार व एसडीओ अशोक के परिवार के बीच बातचीत हुई थी. उस वक्त अशोक ने कहा था कि आगे से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. फिर विवाद बढ़ने पर हमलोग अशोक के घर पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं खुद एसडीओ हूं. इस दौरान उन्होंने हमलोगों को बर्बाद कर देने की धमकी दी.

अनीता कुमारी को दवे कमल अस्पताल में कराया गया था भर्ती

बता दें कि एसडीएम अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी को रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया था कि अगले तीन दिनों तक उनकी स्थिति क्रिटिकल है. जिसके बाद शनिवार सुबह उनके मौत की सूचना मिली.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने