January 3, 2025 7:31 am

अरविंद केजरीवाल जायेंगे जेल? ‘आप’ को खत्म करने की कोशिश में बीजेपी

सोशल संवाद/दिल्ली : क्या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल देगी ? इस बात का दावा आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से किया गया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ऐसी आशंका है कि ईडी कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद दो नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लेगा. दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून यानी पीएमएलए के तहत समन जारी किए गए हैं.

गौर हो कि यह पहली बार है जब ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अप्रैल में इस मामले में उनसे पूछताछ की थी. दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और दावा किया कि बीजेपी ‘आप’ को निशाना बनाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह जानती है कि चुनावों में केजरीवाल को हराया नहीं जा सकता है. हमारी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबर है कि केजरीवाल को दो नवंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यदि उन्हें गिरफ्तार किया जाता है तो उसके पीछे भ्रष्टाचार (आरोप) की वजह नहीं होगी बल्कि बीजेपी के खिलाफ बोलने की वजह होगी.

आगे आतिशी ने कहा कि आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार और एमसीडी चुनावों में भी बीजेपी को पराजित किया है जिससे वह डरी हुई है. बीजेपी को हमारी पार्टी ने हराया है. प्रधानमंत्री मोदी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से डरे हुए हैं. बीजेपी जानती है कि वह चुनाव में आप को नहीं हरा सकती है. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और सत्येंद्र जैन समेत ‘आप’ के शीर्ष नेतृत्व की गिरफ्तारी के संदर्भ में आतिशी ने दावा किया कि इसका केवल यही मतलब है कि बीजेपी, ‘आप’ को खत्म कर देना चाहती है. सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दे दी गयी है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका