September 23, 2023 12:58 pm
Advertisement

90 की उम्र में रिटायर हुई महिला,74 साल की नौकरी में नहीं ली एक भी छुट्टी

Advertisement

सोशल संवाद ; 90 साल की एक महिला हाल में नौकरी से रिटायर हुई. लोग ये जानकर हैरान रह गए कि 74 साल की नौकरी में महिला ने एक भी छुट्टी नहीं ली थी. मेल्बा के मैनेजर जेम्स सैन्ज ने कहा कि मेल्बा ने कई जिंदगियों को छुआ है और वह बड़ी सीख देकर जा रही हैं अमेरिका में टेक्सस के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में 74 साल तक काम करने के बाद मेल्बा मेबेन नामक 90-वर्षीय महिला रिटायर हुई। बड़ी बात है कि उसने लगभग 7 दशक तक यहां काम किया था लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि इस पूरे कार्यकाल में उसने एक भी छुट्टी नहीं ली थी.

17 की उम्र में शुरू की थी नौकरी

उन्होंने 1956 में डिलार्ड के रिटेल स्टोर के लिए काम करना शुरू किया था. तब वह सिर्फ 17 साल की थीं, इससे पहले उन्होंने कॉस्मेटिक डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया गया. अब, एक प्रभावशाली करियर के बाद, 90 साल की उम्र में वह रिटायर हुई तो उन्हें सम्मानित किया गया. ब, एक प्रभावशाली करियर के बाद, 90 साल की उम्र में वह रिटायर हुई तो उन्हें सम्मानित किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Our channels

और पढ़ें