सोशल संवाद / राजनगर ( रिपोर्ट- दीपक महतो ) : राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम चाँगुआ और राजनगर में अवैध शराब विक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में महुआ शराब की अवैध विक्री हो रही है, जिससे गांव में अशांति और चोरी-चमारी की समस्या बढ़ गई है ।
यह भी पढ़े : खैरकोचा पुलिया निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है, पारदर्शिता की कमी
आवेदन देने पहुँची सनोका महतो ने बताया कि गाँव में आये दिन बकरी चोरी, साइकिल चोरी, पाइप चोरी जैसे घटनाएं हो रही है। रात में शराबी नशे में जुआ खेलते है और रात भर हो-हल्ला कर गाँव की शांति भंग कर रहे है। शराब की वजह से कई घर उजड़ रही है। इस आवेदन के साथ, ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को अपनी समस्या का समाधान करने के लिए अनुरोध किया है।