---Advertisement---

सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने की वट सावित्री पूजा, रखा निर्जला उपवास

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: सदा सुहागन और सुहाग की लंबी उम्र और परिवार की सुख समृद्धि के लिए सोमवार को शहर की सुहागिन महिलाओं ने भक्ति भाव व श्रद्धा विश्वास के साथ वट सावित्री की पूजा अर्चना हर्षोल्लास से की। इस अवसर पर सुहागिनों ने बरगद के पेड़ के पास पति की लंबी आयु की कामना के लिए पूजा-अर्चना की। सोलह शृंगार कर बरगद वृक्ष के सामने मौसमी फल पुष्प अर्पित कर सावित्री सत्यवान की व्रत कथा सुनी।

यह भी पढ़ें ; झारखंड में कोरोना की दस्तक, रांची में एक मरीज संक्रमित मिला, स्वास्थ्य मंत्री बोले-हम सतर्क हैं

पुरोहित ने महिलाओं को कथा सुनाया। कथा सुनने के लिए मंदिरों सहित चौक चौराहों पर लगे ब्रेड वृक्ष के नीचे महिलाओं की भीड़ लगने लगी। व्रती महिलाएं सुबह ही पूजन सामग्री लेकर वट और पीपल वृक्ष का पिसी हल्दी, सिंदूर, अच्छत, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य आदि से पूजन किया और 108 परिक्रमा कर भगवान विष्णु से पति की लंबी आयु और परिवार वालों की खुशी की कामना की।

सुहागिनों ने अक्षय वट की परिक्रमा करते हुए वृक्ष में रक्षा सूत्र बांधकर सभी व्रतियों ने पति की लंबी आयु की कामना की। वट सावित्री व्रत के दौरान महिलाओं ने संपूर्ण श्रृंगार कर वट वृक्ष को धागा से लपेटे हुए सात बार वट वृक्ष की परिक्रमा कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। देर शाम तक वट वृक्ष के नीचे महिलायें पूजा के लिए

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---