सोशल संवाद /डेस्क : रामकृष्ण फाउंडेशन के द्वारा महिला स्वच्छता अभियान का कर्याक्रम पंचायत भवन बीरबास के परिसर में किया गया । कर्याक्रम में 700 से ज्यादा माहिलाये एकजुट्ट होकर कायक्राम का फ़ायदा लिया ।
ये भी पढ़े :दिल्ली में बड़ा इंफ्रा बूस्ट: साहिबी नदी के दोनों किनारे पर नए सड़क कॉरिडोर , 4 प्रमुख PWD सड़कें NHAI को सौंपी गईं
इस आयोजन के मुख्य वक्ता मुंबई से फरीदा दरिवाला थी जो एक परिवर्तनकारी हीलर ,अनुभवी समग्र चिकित्सक (Holistic Therapist)और ब्रेकथ्रू कोच है I आप 30 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विधाओं में जैसे ऊर्जा चिकित्सा (Energy Healing), पारिवारिक कॉन्स्टेलेशन (Family Constellations) में विशेषज्ञता रखती हैं।
कायक्राम का मुख्य मंच पर पद्मश्री विजेता छुटनी महतो, बीरबास मुखिया सांगिता हंसदा और रामकृष्ण को फोर्जिंग लिमिटेड की ह्यूमन रिसोर्स महाप्रबंधक सोफिया अल्मेडा थी।