सोशल संवाद / डेस्क : कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद एवं आईपीएस डॉ अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि प्रदेश के लाखों श्रमिकों के हित में न्यूनतम मजदूरी अब लागू की जानी चाहिए.
यह भी पढ़े : न्यायालय परिसर में हो रही स्टांप की कालाबाजारी ,धरे गए दुबे लॉ संचालक, कार्रवाई हो
डॉ अजय ने कहा कि प्रदेश के लाखों श्रमिक परिवारों का जीवन निर्वाह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से होता है और वर्तमान विकट महंगाई के दौर में इन मजदूरों को मजदूरी ना मिलने से श्रमिक परिवारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।