---Advertisement---

दुनिया की पहली Strong hybrid बाइक अनवील:कावासाकी निंजा 7 HEV में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 451cc का इंजन

By admin

Updated On:

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : जापानी बाइक मेकर कावासाकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए निंजा 7 HEV को अनवील कर दी है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड स्पोर्ट्स बाइक है। नया मॉडल परफॉर्मेंस टू-व्हीलर्स और मोटरस्पोर्ट्स के भविष्य में क्रांति लाने के लिए तैयार है। कंपनी बाइक की कीमतों का खुलासा जनवरी के आसपास कर सकती है और 2024 की शुरुआत तक यूरोपीय मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी और अप्रैल में इसकी डिलीवरी की जाएगी। मोटरसाइकिल को इंडिया में लॉन्च किए जाने की जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े : अक्षय कुमार तंबाकू ब्रांड का ऐड करके हो रहे ट्रोल ; विज्ञापनों के चलते मुसीबत में फंस चुके हैं ये स्टार्स

निंजा 7 HEV को पावर देने के लिए 451cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन, वॉटर-कूल्ड इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप दिया गया है। पेट्रोल इंजन 48 bhp की पावर जनरेट करता है, जबकि 48 वोल्ट की लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ी गई इलेक्ट्रिक मोटर 12 हॉर्स पावर देती है।

ये हाइब्रिड सेटअप 58 bhp की ओवरऑल पावर और 60.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है। पावर को 15 सेकेंड के लिए 68 पोनीज तक बढ़ाया जा सकता है। निंजा 7 HEV में ट्रेडिशनल गियर शिफ्टर के बजाय अलग-अलग गियर के माध्यम से टॉगल करने के लिए बाएं हाथ के स्विच क्लस्टर पर शिफ्ट पैडल मिलते हैं। बाइक में तीन राइडिंग मोड- ईवी, इको हाइब्रिड और स्पोर्ट हाइब्रिड दिए गए हैं। कावासाकी ने अभी हाइब्रिड बाइक के परफॉर्मेंस के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसका दावा है कि ये 650-700cc इंजन वाली बाइक के बराबर परफॉरमेंस करेगी, जबकि फ्यूल इकोनॉमी 250cc बाइक के बराबर होगी।

 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---