January 22, 2025 11:29 am

ऋद्धिमान साहा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का किया फैसला

ऋद्धिमान साहा

सोशल संवाद / डेस्क : होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद फैंस के लिए एक और चौकाने वाली खबर आई है. भारत के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक ऋद्धिमान साहा ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर साहा ने इस बात की घोषणा की और कहा कि हालिया रणजी ट्रॉफी सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. उन्होंने क्रिकेट में शानदार यात्रा के लिए बंगाल क्रिकेट का आभार जताया है.

यह भी पढ़े : ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स , engineering की भी है degree

आपको बता दे साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं और तीन शतकों की मदद से 29.41 की औसत से 1,353 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने कौशल से सभी का दिल जीता. वह टेस्ट में एक भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए शतकों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी उपस्थिति 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी. कुछ औसत प्रदर्शन के बावजूद साहा को दरकिनार कर दिया गया। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के तहत नए प्रबंधन ने केएस भरत को पंत के बैकअप के रूप में लाने का फैसला किया. जानकारी के अनुसार, आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर भी नहीं कराया है. 

साहा ने अपने टेस्ट करियर में 40 मैचों में 1353 रन बनाए. उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले. वनडे क्रिकेट में साहा ने 9 मैचों में 41 रन बनाए. वहीं, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 138 मैचों में 7013 और लिस्ट ए क्रिकेट के 116 मैचों में 3072 रन बनाए.आईपीएल में भी साहा ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 170 आईपीएल मैचों में 2934 रन बनाए. 

साहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”क्रिकेट में एक प्यारे सफर के बाद यह सीजन मेरा आखिरी होगा. मुझे एक आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है, मैं केवल रणजी ट्रॉफी में खेलूंगा और फिर संन्यास ले लूंगा. इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों को धन्यवाद, आपका समर्थन मेरे लिए दुनिया का मतलब है. आइए इस सीज़न को यादगार बनाएं…”

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर