March 19, 2025 5:40 pm

एक्सएल रनथॉन २०२५ का एक्सएलआरआई जमशेदपुर में शानदार समापन

एक्सएल रनथॉन २०२५ का एक्सएलआरआई जमशेदपुर में शानदार समापन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : लंबे समय से प्रतीक्षित एक्सएल रनथॉन २०२५ – जमशेदपुर रन का आज एक्सएलआरआई फुटबॉल ग्राउंड में भव्य आयोजन हुआ। फिटनेस, सामुदायिक भागीदारी और हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और झारखंड से आए धावकों सहित कुल ९३० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़े : सूर्यमंदिर परिसर में संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन शिव-पार्वती विवाह के प्रसंग में भावविभोर हुए श्रोता, शिव बारात में पहुंचे भूत-प्रेत-औघड़

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ५:०० बजे हुआ। मुख्य अतिथि उज्जल चक्रवर्ती, मुख्य कार्यकारी, टिनप्लेट ने 10K रन को फ्लैग ऑफ किया, जबकि डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज, एस.जे., निदेशक, एक्सएलआरआई जमशेदपुर ने 5K रन का शुभारंभ किया। डीन (अकादमिक्स), एक्सएलआरआई, प्रो. संजय पात्रो और एएलकॉम के वैश्विक अध्यक्ष, रणवीर सिन्हा भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

दौड़ से पहले जिन उषा गोप और जिन सुशांत द्वारा ज़ुम्बा और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ का जोशभरा सत्र आयोजित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिली। मैराथन को तीन श्रेणियों – 10K, 5K और 2K रन – में विभाजित किया गया था, जिससे सभी उम्र और फिटनेस स्तर के लोगों को भाग लेने का अवसर मिला।

रेस के प्रमुख परिणाम:

  • 10K सबसे तेज़ धावक: राज कुमार (३२:२० मिनट)
  • 10K सबसे तेज़ महिला धावक: अनीता दास (४०:०७ मिनट)
  • 5K सबसे तेज़ धावक: मुकेश कुमार (१५:३० मिनट)
  • 5K सबसे तेज़ महिला धावक: मनाली सिंघा (१८:४२ मिनट)

प्रतिभागियों ने इस शानदार आयोजन की सराहना की और इसे एक यादगार अनुभव बताया। इस मैराथन को लाइव पक्का इवेंट्स, एक्सिस बैंक, रेस टाइम इंडिया, डेकाथलन, महिंद्रा, हार्ले डेविडसन, रेडियो सिटी, जीआईआईएस फाइनेंशियल सॉल्यूशंस, नारायणा हेल्थ, डीबीएस बैंक, किनले और अन्य प्रतिष्ठित प्रायोजकों का समर्थन प्राप्त था।

अब अगला एक्सएल रनथॉन बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा, जो स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के इस मिशन को और आगे बढ़ाएगा।

एक्सएल रनथॉन एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक वार्षिक दौड़ प्रतियोगिता है, जो फिटनेस और सामाजिक ज़िम्मेदारी को प्रोत्साहित करता है। इस आयोजन में पूरे भारत से धावकों और फिटनेस प्रेमियों की भागीदारी होती है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने