---Advertisement---

अंजलि बोस के नेतृत्व में सुंदरनगर में आयोजित महिला कल्याण समिति के रक्तदान शिविर में उमड़े युवा और महिलाएं

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
अंजलि बोस के नेतृत्व में सुंदरनगर में आयोजित महिला कल्याण समिति के रक्तदान शिविर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: जमशेदपुर में रक्तदान शिविर को लेकर लोग और संस्थाएं काफी जागरुक हैं.अब न सिर्फ शहरी बल्कि ग्रामीण और अर्द्ध शहरी इलाकों में भी रक्तदान शिविरों का न सिर्फ आयोजन होता है बल्कि उसमें बड़ी संख्या में लोगों की भागेदारी भी होती है.रविवार को सुंदरनगर स्थित महिला कल्याण समिति के प्रांगण में समाजसेवी सह समिति की संस्थापक अंजलि बोस के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.इस शिविर की खासियत यह रही कि इसमें युवाओं और महिलाओं की काफी भागेदारी रही.

यह भी पढ़े : सेवा भारती द्वारा समाज की 25 विभूतियों को किया गया सेवा सम्मान से सम्मानित

इस शिविर में लोयोला के छात्र 18वर्षीय आर्यन मिश्रा को ‘फर्स्ट टाइम डोनर’  होने पर सम्मानित किया गया.वहीं रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए युवा सुप्रतिम बासु को सम्मानित किया गया. रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस नेता अपर्णा गुहा ने रक्तदान कर महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

इस शिविर में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, पप्पू वर्मा,सुंदरनगर थाना प्रभारी, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता व अन्य  बतौर अतिथि उपस्थित हुए.इस मौके पर समिति की संयुक्ता चौधरी ने कहा कि आम तौर पर हीमोग्लोबिन कम होने से चाह कर भी कई महिलाएं रक्तदान नहीं कर पाती हैं, मगर जिनको यह समस्या नहीं है उन्हें प्रेरित करने के लिए खास तौर पर इस शिविर का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.

संयुक्ता ने कहा कि सरकार के स्तर पर महिलाओं के हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं रक्तदान कर सकें.वहीं संस्था की संस्थापक सह सचिव अंजलि बोस ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को बढावा देने के लिए हर साल इसका आयोजन किया जाता है.

इस शिविर के आयोजन में संयुक्ता चौधरी(केया), सुष्मृति बासु, शोभा मार्डी,बेबी दत्ता,दीपाली बासु, मंजू हलधर, रेखा शर्मा, पाॅम्पा बरुआ,मोहिनी कुआर व अन्य की महती भूमिका रही.शिविर में 30 से ज्यादा यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version