September 9, 2024 7:12 am
Search
Close this search box.

अस्पतालों के गेट पर नहीं स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के बाहर धरना दे युवा कांग्रेस – अंकित आनंद

सोशल संवाद/डेस्क : आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्ध निजी अस्पतालों में पात्र लाभुकों का ऑपरेशन नहीं होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को युवा कांग्रेस द्वारा बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के बाहर धरना देने के मामले को सस्ती पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कांग्रेस पर गलत दिशा में राजनीति करने का आरोप लगाया है। कहा की वास्तविकता से जनता का ध्यान भटकाने के लिए निजी अस्पतालों का विरोध गलत परंपरा की शुरुआत है।

सूबे में कांग्रेस+झामुमो गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस के ही कोटे से शहर के ही पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य मामलों के मंत्री हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब एवं कमज़ोर वर्ग के मरीजों को बेहतर ईलाज और ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया था। योजना का लोकार्पण झारखंड से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली सरकार में किया था। दुर्भाग्य है की झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार आते ही आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े घोटाले होने लगे।

जमशेदपुर युवा कांग्रेस अपने स्वास्थ्य मंत्री की विफलता के विरुद्ध आंदोलन करे तो समाज में बेहतर संदेश प्रचारित होगा। सस्ती लोकप्रियता के लिए निजी अस्पतालों को राजनीतिक निशाना नहीं बनाना चाहिये। भाजपा नेता अंकित आनंद ने युवा कांग्रेस के मित्रों को सुझाव दिया की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की माँग करनी चाहिए और उनकी कुंभकर्णी निंद्रा भंग करने के लिए जरूरी है की युवा कांग्रेस पहले अपने मंत्री का उचित फोरम पर विरोध शुरू करे। सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की अकर्मण्यता का प्रतिफल ग़रीब मरीजों को झेलनी पड़ रही है। राज्य सरकार में इच्छा शक्ति का घोर अभाव है, यही कारण है की जिले सहित पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी