October 13, 2024 1:08 pm

टाटा स्टील व ट्यूब डिवीजन के 11654 कर्मचारियों के बीच बंटेगा 168.64 करोड़ बोनस, टिनप्लेट समेत कई कंपनियां भी जुड़ी

सोशल संवाद /जमशेदपुर: टाटा स्टील में बोनस समझौता हुआ. कंपनी प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच हुए समझौते के तहत 27,454 कर्मचारियों के बीच 303.13 करोड़ रुपये राशि बांटी जाएगी. वहीं टाटा स्टील जमशेदपुर व ट्यूब डिवीजन के 11,654 कर्मचारियों के बीच 168.64 करोड़ रुपये बोनस के रूप में बांटी जाएगी. कंपनी के कर्मचारियों को औसतन 1,44,706 रुपये बोनस मिलेगा.

टाटा स्टील प्रबंधन व टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व के बीच बोनस समझौता हुआ. टाटा स्टील के साथ अन्य कंपनियों टाटा स्टील कलिंगानगर, टाटा ग्रोथ शॉप, टिनप्लेट डिवीजन, मार्केट एंड सेल्स, रॉ मैटेरियल डिवीजन, मेटालिक्स डिवीजन, टाटा स्टील गम्हरिया, टाटा स्टील स्पंज आयरन जोड़ा, एचएमसी के कर्मचारियों का भी बोनस हुआ. टाटा स्टील समेत इन सभी कंपनियों को मिला कर करीब 27,454 कर्मचारी हैं, जिनके बीच 303.13 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी. बताया जाता है कि इन सभी कंपनियों के विलय के बाद करीब पांच हजार कर्मचारी बढ़े हैं. वहीं बोनस की राशि को देखा जाए तो इस बार कर्मचारियों को मिलने वाली अधिकतम व न्यूनतम राशि भी कम हुई है. टाटा स्टील, कलिंगानगर समेत अन्य कंपनियों के कर्मचारियों के बैंक खाते में 13 सितम्बर को बोनस की राशि भेज दी जाएगी.

संजीव, सतीश, नितेश राज समेत अन्य पदाधिकारियों का स्वागत

टाटा स्टील में बोनस समझौता करने के बाद यूनियन पहुंचने पर अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेेश सिंह, महामंत्री सतीश सिंह, असिस्टेंट सेके्रट्री नितेश राज समेत अन्य पदाधिकारियों का कमेटी सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. शहर में सबसे पहले बोनस कराने पर कमेटी सदस्यों ने पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की. यूनियन के महामंत्री सतीश सिंह ने कहा कि 11275.09 करोड़ रुपये नेट प्रोफिट पर 1.5 प्रतिशत की दर से 169.13 करोड़ रुपये बोनस लिया गया है. सेफ्टी पर कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि मिली है जबकि पिछले दो वर्षों से एक रुपये भी नहीं मिल रहा था. यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेट्री नितेश राज ने प्रबंधन व यूनियन के टॉप थ्री का बेहतर बोनस कराने के लिए आभर जताया. उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि बोनस की सही उपयोग करें.

यूनियन पदाधिकारियों को मिलेगा बोनस
संजीव कुमार चौधरी, अध्यक्ष- बोनस 2,80,245 रुपये
शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट- बोनस 2.86 लाख रुपये
सतीश कुमार सिंह, महामंत्री- बोनस 2,65,421 रुपये
एस आलम वाइस प्रेसीडेंट- बोनस 2.90 लाख रुपये
संजीव तिवारी, वाइस प्रेसीडेंट- बोनस 92,590 रुपये
संजय सिंह, वाइस प्रेसीडेंट- बोनस 2,29,290 रुपये
राजीव चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट- बोनस 3.45 लाख रुपये
नितेश राज, असिस्टेंट सेक्रेट्री-बोनस 2,36,241 रुपये
अजय चौधरी, असिस्टेंट सेक्रेट्री- बोनस 2.45 लाख रुपये
श्याम बाबू, असिस्टेंट सेक्रेट्री- बोनस 91,213 रुपये
अमोद दुबे, ट्रेजरर-बोनस 2.45 लाख रुपये

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी