सोशल संवाद/डेस्क : यूपी में NDA और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. अमेठी में स्मृति ईरानी 20 हजार वोटों से पीछे है. लोकतंत्र के महापर्व में आज का दिन काफी अहम है। देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने आ जाएंगे। तमाम बहस, दावों और शंकाओं के बीच देश और प्रदेश की सियासी तस्वीर कैसी होगी, इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा।
यह भी पढ़े : हाजीपुर (बिहार) से लोजपा (रामविलास गुट) के चिराग पासवान आगे
इसके साथ ही प्रदेश के 8.77 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अगले पांच साल के लिए किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है इससे भी पर्दा उठ जाएगा। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में प्रदेश के 81 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। दोपहर बाद से स्पष्ट रुझान और शाम तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।