March 24, 2025 7:15 pm

हाजीपुर (बिहार) से लोजपा (रामविलास गुट) के चिराग पासवान आगे

सोशल संवाद/डेस्क : लोकसभा की 543 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. अबतक आए रुझान के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी -रामविलास (लोजपा-आर) के चिराग पासवास आगे चल रहे हैं. बता दें कि, इस सीट पर पांचवें चरण में 21 मई को वोट डाले गए थे.

यह भी पढ़े : झारखंड में 14 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी ; NDA-12, I.N.D.I.A.गठबंधन- 2 सीट पर आगे

बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर संसदीय क्षेत्र उन 40 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है जो भारतीय संसद में पूर्वी भारतीय राज्य बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं. हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 21) में लगभग 19 लाख मतदाता हैं जिसमें 6 विधानसभा हाजीपुर, लालगंज, महनार, महुआ, राजापाकड़ और राघोपुर शामिल है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने