---Advertisement---

ईरान-इजराइल युद्ध के चलते देशभर में 60+ फ्लाइट कैंसिल:दिल्ली एयरपोर्ट की 48 उड़ानें रद्द,  मिडिल-ईस्ट देशों में एयरस्पेस बंद

By Riya Kumari

Published :

Follow
60+ flights cancelled across the country due to Iran-Israel war:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : ईरान-इजराइल युद्ध का असर भारत से मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। बढ़ते तनाव और एयरस्पेस बंद होने से अब तक 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट की 48 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें 28 फ्लाइट दिल्ली आने और 20 दिल्ली से रवाना होने वाली थीं।

यह भी पढ़े : अमेरिका ने ईरान के 3 एटमी ठिकानों पर बमबारी की:ईरान ने इजराइल के 14 शहरों पर दागीं मिसाइलें,  पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की बात

जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। इनमें मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली 3-3 उड़ानें शामिल हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से अबु धाबी और शारजाह जाने वाली 2 फ्लाइट को यूएई-कतर एयरस्पेस बंद होने से कैंसिल किया गया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट आने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इनमें लंदन, अबु धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली उड़ानें शामिल हैं। वहीं, अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 भी रद्द हुई है।

दरअसल, 23 जून की रात को ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 6 मिसाइलें दागी। इसके बाद कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

एयरलाइंस कंपनियों की एडवाइजरी

इंडिगो- जैसे-जैसे मिडिल ईस्ट के एयरपोर्ट दोबारा खुल रहे हैं, हम वहां के रूट्स पर अपनी सेवाएं सावधानीपूर्वक और धीरे-धीरे फिर से शुरू कर रहे हैं। हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित रूट का चयन कर रहे हैं।

स्पाइसजेट- मिडिल ईस्ट के एयरस्पेस बंद होने के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

अकासा एयर- मौजूदा स्थिति के कारण मिडिल ईस्ट जाने और वहां से आने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सभी उड़ानें केवल सुरक्षित एयरस्पेस में ही संचालित की जाएंगी।

इजराइल से 160 भारतीयों को ला रही फ्लाइट कुवैत डायवर्ट 

इजराइल से रविवार को 160 भारतीयों को लेकर जॉर्डन पहुंचा विमान नई दिल्ली लौटते वक्त कुवैत डायवर्ट कर दिया गया, क्योंकि ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर किए गए हमलों की वजह से कई एयरस्पेस बंद हैं। फ्लाइट नंबर J91254, जो सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे अम्मान से कुवैत और फिर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसे 22 जून को ईरानी हमलों के बाद बीच रास्ते में ही दिशा बदलकर कुवैत लौटना पड़ा।

एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट की सभी उड़ानें रोकीं 

कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ईरानी हमले के बाद एअर इंडिया ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स तुरंत रोक दी है। एयरलाइन ने कहा कि कतर जाने वाली हमारी कोई दूसरी फ्लाइट नहीं है और कतर में कोई भी विमान ग्राउंड पर नहीं है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस की कतर की राजधानी दोहा के लिए 25 वीकली फ्लाइट्स हैं। कन्नूर, कोच्चि, कोझिकोड, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली से दोहा के लिए इसकी सीधी सेवाएं हैं। इसके अलावा, एयरलाइन के पास दोहा से 8 वन-स्टॉप डेस्टिनेशन हैं – बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment