November 24, 2024 4:05 pm

हार्दिक पांड्या ने तोड़ डाला धोनी का रिकॉर्ड ,बन गए IPL के सबसे सफल कप्तान

सोशल संवाद डेस्क :  मंगलवार 25 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 35वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने जैसे ही मुंबई इंडियंस को हराया तो वैसे ही हार्दिक पांड्या इस लीग के सबसे सफल कप्तान बन उन्होंने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

हार्दिक पांड्या 21वीं बार गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने उतरे और उन्होंने अपनी टीम को 16वीं जीत दिलाई। वे आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 5 मैच हारे हैं। इस तरह उनका जीत प्रतिशतक 76.1% है। धोनी 58.99 %के साथ अब दूसरे नंबर पर हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 20 या उससे अधिक मैचों कप्‍तानी करने वाले सबसे सफल खिलाडि़यों की सूची में वह अब शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उनके बाद अब दूसरे स्‍थान पर एमएस धोनी हैं। उन्‍होंने 217 में से 128 मैच जीते हैं। 58.82 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर मुंबई के पूर्व कप्‍तान सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 51 मैचों में से 30 मैच जीते हैं। चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ, 5वें नंबर पर अनिल कुंबले, छठे नंबर पर ऋषभ पंत और 7वें नंबर पर शेन वॉर्न शामिल है ,8वें नंबर पर रोहित शर्मा,9वें नंबर पर गौतम गंभीर और 10 वा पायदान वीरेंद्र सहवाग का है ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल