November 24, 2024 2:31 pm

इस क्रिकेटर ने अपने से 3 गुना बड़े गेंदबाज़ की गेंदों पर लगातार जड़े 5 चौके

सोशल संवाद / डेस्क : अजिंक्य रहाणे का पूरा नाम अजिंक्य माधुकर रहाणे है, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं. अजिंक्य मुख्य रूप से एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन  और टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं. अपनी शानदार तकनीक और नरम आचरण के साथ मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम किया है.

वेबसाइट की मानें, तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने रहाणे की तुलना उनकी कॉम्पैक्ट तकनीक, शॉट्स की रेंज और स्वभाव के कारण महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से की थी. अब आप समझ सकते हैं कि अजिंक्य रहाणे किस स्तर के क्रिकेटर हैं.

आइये, आपको बताते हैं उनकी उपलब्धियों के साथ उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जब अपने से तीन गुणा बड़े गेंदबाज़ की गेंदों पर उन्होंने लगातार चौके जड़ दिये थे.

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के अश्विनी खुर्द नाम के गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम मधुकर बाबूराव रहाणे और माता का नाम सुजाता रहाण है. अजिंक्य की एक भाई और बहन भी हैं.

वहीं, उनकी शादी की बाद करें, तो उन्होंने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर से शादी की. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका जन्म 5 अक्टूबर 2019 को हुआ था.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल