January 12, 2025 6:15 pm

अरका जैन यूनिवर्सिटी में intellipat सॉफ्टवेयर सलूशन ने किया प्लेसमेंट…6 छात्र 800000 के सालाना पैकेज पर हुए लॉक

सोशल संवाद/डेस्क : अरका जैन यूनिवर्सिटी में intellipat  सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन का प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया ज्ञात हो कि इंटेलिपात एक ऑनलाइन लर्निंग एजुकेशन प्लेटफॉर्म है जिनके टॉप एमएनसी जैसे कि आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट, आईआईटी गुवाहाटी इत्यादि के साथ टाईअप हैं | कंपनी के 600000 से भी ज्यादा यूजर और 53 से भी ज्यादा  देशों में मौजूद है

इस प्लेसमेंट ड्राइव  में एमबीए, एमसीए ,बीबीए ,बीकॉम एवं  पासिंग ईयर 2023 के छात्रों ने भाग लिया ,जिसमें छात्रों को दो राउंड इंटरव्यू से गुजरना पड़ा चयन की प्रक्रिया 2 चरणों में संपन्न हुई इसमें पहला ऑनलाइन ग्रुप डिस्कशन हुआ जिसमें 60 छात्रों ने हिस्सा लिया और दूसरे राउंड के लिए  10 छात्रों का सिलेक्शन हुआ और 10 छात्रों में ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद अंतिम रूप से  6 छात्रों को का चयन किया गया जो छात्र चयनित हुए वह है प्श्रिया  सिंह एमबीए ,आकांक्षा कुमारी बीबीए ,जी कविता बी कॉम ,आईसी चौधरी एमबीए ,कवलप्रीत  कौर बी कॉम ,एवं दीप्ती  सिंह एमबीए

छात्रों को बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव का प्रोफाइल दिया गया है जहां पर छात्र ऐसे बिजनेस मैनेजर काम करेंगे एवं जॉब लोकेशन बेंगलुरु का दिया गया है प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर राहुल लेज ने बताया कि ₹800000 का सालाना पैकेज वास्तविक तौर पर एक अच्छा पैकेज है जिसमें छात्र जितना उन्होंने अपनी पढ़ाई में इन्वेस्ट किया है उसके अनुरूप एक बेहतर रिटर्न ओं इन्वेस्टमेंट छात्रों को मिला है और आने वाले समय में भी कोशिश रहेगी प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की कि जितना अच्छा से अच्छा प्लेसमेंट, अच्छी से अच्छी कंपनी और अच्छा पैकेज छात्रों को मुहैया कराता रहे|

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक