सोशल संवाद/डेस्क : साकची के अग्रसेन भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिये झूला लगाया जा रहा है. लायंस क्लब की अध्यक्ष नेहा चौधरी ने बतलाया कि महिलाओं के लिये मेहंदी और विभिन्न शृंगार की व्यवस्था की गई है. सोलह शृंगार के साथ महिलाएं रैंप वॉक करेंगी. तम्बोला के साथ अन्य कई तरह के गेम्स का आयोजन किया जा रहा है. लायंस की सचिव ममता मूनका ने बतलाया कि सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा पर पुरस्कार दिये जाएंगे. चूड़ी, चूरन और कई तरह के फूड स्टॉल लगाए जा रहे हैं.
आयोजन स्थल की सजावट सावन थीम पर की जा रही है. ड्रेस कोड के लिये हरा, नीला, पीला और रानी रंगों का निर्धारण किया गया है. लायंस की कोषाध्यक्ष सपना भाऊका ने बतलाया कि कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन और अग्रवाल युवा मंच की कोई भी महिला सदस्य भाग ले सकती हैं. सदस्याओं के अलावा अन्य राजस्थानी महिलाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है. किंतु इंट्री केवल प्रवेश पत्र के द्वारा मान्य होगी.
प्रवेश पत्र कार्यक्रम संयोजिकाओं से प्राप्त किये जा सकते हैं. बिष्टुपुर में मनीषा मुरारका, काशीडीह में रजनी बंसल, साकची में अंजू चेतानी, आदित्यपुर में ममता मूनका, जुगसलाई में सपना भाऊका, नेहा चौधरी, गोलमुरी में रूपा अग्रवाल, मानगो में निधि अग्रवाल एवं रश्मि झाझरिया के पास प्रवेश पत्र उपलब्ध हैं. अग्रवाल युवा मंच की उपाध्यक्ष मनीषा मुरारका ने कहा कि हर प्रतिभागी को घेवर प्रदान किये जाएंगे. उन्होंने राजस्थानी संस्कृति और भाषा को समर्पित इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिये महिलाओं को आमंत्रित किया.