December 22, 2024 11:37 am

रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, यूनिट-5 में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

सोशल संवाद / डेस्क : वालंटियर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर का उद्घाटन ग्रुप के चीफ पीपल ऑफिसर (मानव संसाधन प्रमुख) शक्ति प्रसाद सेनापति एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल बगाड़िआ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया सुबह 9  बजे से शाम 4  बजे तक चले इस शिविर में कंपनी के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कंपनी की तरफ से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

शिविर के व्यवस्थापक प्रबंधक (सुरक्षा विभाग) नवीण सिन्हा ने बताया की रक्त की जरुरत को देखते हुए हर साल प्लांट – 5  में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। सबसे प्रेरणादायक बात है की हर साल रक्तदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसमे काफी सारे नए रक्तदाता जुड़ रहे हैं । चीफ पीपल ऑफिसर शक्ति प्रसाद सेनापति ने कर्मचारियों से रक्दान के प्रति सजग रहने की बातें कही।  उन्होंने कहा की लगातार दुर्घटनायें एवं बीमारियां बढ़ रही है जिसके कारण हमेशा रक्त की जरुरत पड़ती है।

ब्लड बैंक में रक्त स्टोर नहीं रहने पर बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मृत्यु हो सकती है।  समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारिओं को समझते हुए हर स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान की अपील की।  वही एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राहुल बगाड़िआ ने कहा रक्त का कोई विकल्प नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है।  समय पर रक्त के आभाव से अकाल मृत्यु होती है। शिविर के सफल आयोजन में कृष्णानंद देव, नीरज सिन्हा, गोपाल सिंह देव, ललन सिंह, डॉक्टर हरी सिन्हा, अपेक्षा कुमारी, सारिका सिंह, पुष्कर आनंद, रोहित कुमार, बिष्णु घोष, प्रदीप विश्वास, जनार्दन पारित आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर