सोशल संवाद/डेस्क : अजय देवगन के साथ फिल्म ‘बादशाहो’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘रुस्तम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। वो बिना शादी के ही प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उनके घर बेटे की किलकारी 1 अगस्त, 2023 को गूंजी है। लाडले की फोटो शेयर कर उन्होंने उसके नाम का भी खुलासा किया है।
इलियाना डिक्रूज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर गुड न्यूज दी है। उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक भी दिखाई है। उन्होंने लाडले की फोटो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘कोई भी शब्द मेंरी खुशियों बयां नहीं कर सकते हैं। हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करके बहुत ही खुश हैं। दिल भर आया है।’ इस कैप्शन के साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो पर उसके नाम का भी ऐलान किया है। उन्होंने तस्वीर पर लिखा, ‘कोआ फीनिक्स डोलन (Koa Phoenix Dolan)।’ उनके इस पोस्ट के साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों को तांता लग गया।