October 18, 2024 10:29 am

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो देख भड़क उठे ग्लेन मैक्सवेल

सोशल संवाद/डेस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो होता है। जिसका फैन्स काफी लुत्फ उठाते है लेकिन इस लाइट शो से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने लाइट शो को लेकर कहा, ‘लाइट शो डरावना आइडिया है, इसके बाद आंखों को एडजेस्ट करने में कुछ समय लग जाता है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह सबसे बेवकूफी भरा आइडिया है। हां यह फैन्स के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह भयावह है।’ मैक्सवेल के इस बयान पर वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लाइट शो बहुत ज्यादा पसंद आया, क्या शानदार एटमॉसफियर था, यह सिर्फ फैन्स के बारे में है, फैन्स के बिना हम वह नहीं कर पाते, तो हमें करना पसंद है।’

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। 400 रनों के टारगेट के आगे नीदरलैंड की टीम 90 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ ने 71 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार विकेट चटकाए। आईसीसी  वर्ल्ड कप  2023 पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया छह पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अब फॉर्म में लगता है लौट आई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी