---Advertisement---

“एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान: समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज ने बच्चों संग किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

By Riya Kumari

Published :

Follow
“Ek Ped Maa Ke Naam 2.0” Campaign

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद / नई दिल्ली :  समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने मंगलवार को रोहिणी स्थित राजकीय सह-शिक्षा सर्वोदय विद्यालय, सेक्टर-22 में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : दिल्ली में अपार्टमेंट के सातवें फ्लोर पर आग लगी:दो बच्चों और पिता ने बालकनी से छलांग लगाई; तीनों की मौत

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि स्कूल में इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर रविन्द्र इंद्राज ने कहा, “बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं। जब हम उन्हें बचपन से ही प्रकृति से जोड़ने की कोशिश करते हैं, तो वे पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। स्कूलों में पौधारोपण जैसे कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाते हैं बल्कि बच्चों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी पैदा करते हैं।”

रविन्द्र इंद्राज ने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ जीवन के लिए अनिवार्य हैं और विज्ञान के अत्याधुनिक युग में भी इनके कोई विकल्प नहीं हैं। उन्होंने पेड़ लगाने को “समय की मांग” बताते हुए कहा कि “पेड़ केवल छांव और ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि यह सैकड़ों प्रकार के जीव-जंतुओं का आश्रय भी हैं। इनका संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

रविन्द्र इंद्राज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की सराहना करते हुए बताया कि इस वर्ष दिल्ली में 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास खाली स्थानों में पौधारोपण करें और अपने माता-पिता, परिवार व पड़ोसियों को भी इस दिशा में प्रेरित करें।

उन्होंने कहा, “बिना जन सहयोग के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। पेड़ हमें बिना किसी स्वार्थ के जीवन देते हैं। ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी रक्षा करें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।” समाज कल्याण मंत्री ने सभी बच्चों और शिक्षकों का इस प्रयास में भाग लेने के लिए आभार किया और आग्रह किया कि यह पहल केवल एक दिन की न होकर जीवनभर की आदत बने।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---