November 21, 2024 11:18 pm

जानिए गौतम गंभीर के लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ने की वजह

सोशल संवाद/ डेस्क : गौतम गंभीर ने ट्विटर पर  ऐलान किया है की वे लखनऊ सुपर जायंट्स से इस्तीफा दे रहे है वही इस बीच वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ रहे हैं. आपको बतादे  गंभीर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं लखनऊ की टीम 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी थी. वह प्लेऑफ तक पहुंची लेकिन आगे का सफर नहीं तय कर सकी.

गंभीर ने KKR में अपनी वापसी पर कहा, ‘मैं आम तौर पर भावनाओं में नहीं बहता हूं लेकिन यह भावना थोड़ी अलग है. यह वहीं पहुंचने जैसा है जहां से सब शुरू हुआ. उस आइकॉनिक पर्पल और गोल्डन जर्सी को देखकर मैं जुनून से भर गया हूं और मेरा गला भर आया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव  में गौतम गंभीर को पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस कारण पूर्व भारतीय क्रिकेटर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ बतौर मेंटर नहीं जुड़ पाएंगे. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर की भूमिका में नहीं होंगे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल