November 23, 2024 5:09 pm

ICC वनडे रैंकिंग में शामिल हुए भारतीय खिलाड़ी ,Top 5 बल्लेबाजों में 3 भारतीय खिलाड़ी मौजूद

सोशल संवाद/ डेस्क : भले ही वर्ल्ड कप २०२३ में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा मगर इस हार के बाद भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन, विराट कोहली ICC वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी हुई ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-4 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। शुभमन गिल पहले, विराट कोहली तीसरे और कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं। वर्ल्ड कप 2023 में कोहली ने कुल 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं। और इसी उपलब्धि के वजह से विराट कोहली को गोल्डन bat से नवाजा गया |

बता दें कि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले विराट कोहली वनडे रैंकिंग में 10वें स्थान पर मौजूद थे. जबकि डेढ़ महीने के अंदर ही कोहली ने अपनी शानदार और रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी से नंबर-3 स्थान हासिल किया. कोहली अगर आगे भी इसी तरह से बल्लेबाजी करते है, तो वे एक बार फिर वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम कर सकते हैं.

जिसमे शुभमन गिल 826 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं. तो वर्ल्ड कप के इस टूर्नामेंट में कुल 765 रन बनाने वाले विराट कोहली 791 की रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर आ गए हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल