सोशल संवाद/डेस्क : 19-20-21 जनवरी को स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया। यह खेल गोलमुरी एवं बेल्दिह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया गया था। हर्ष पांडेय एवं विभूति अडेसरा ने यह ख़िताब अपने नाम किया। हर्ष पांडेय और साथ में पूनम दोषी ने बेस्ट गोल्फर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता। जमशेदपुर गोल्फ के कैप्टेन डीबी सुंदरा रमण ने सभी को पुरस्कृत किया। एवं धन्यवाद ज्ञापन दिग्विजय सिंह ने दिया।
73 स्टील सिटी गोल्फ प्रतियोगिता का समापन – हर्ष पांडेय एवं पूनम दोषी ने जीता जमशेदपुर “गोल्फर ऑफ़ द ईयर“
Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp