सोशल संवाद/डेस्क : आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की झारखंड प्रदेश में सबसे ज्यादा लूट हेमंत सरकार में हुई है और जब ईडी पीछे पड़ी तो आदिवासी बोल झारखंडी जन मानस को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे है और वर्तमान झामुमो सरकार भी कर रही है जिसे इस पूरे प्रदेश की जनता देख भी रही है और समझ भी रही है क्योंकि बगैर साक्ष्य ईडी कभी कारवाई नही करती है ,खासकर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी द्वारा हेमंत सोरेन के बचाव में केंद्र सरकार की साजिश करार करना हास्यास्पद प्रतीत होता है ,
बल्कि पूरे प्रदेश में सबसे गरीब विधायक का तमगा लिए घूम रहे इनकी भी संपति की जांच ईडी द्वारा की जानी चाहिए, क्योंकि जुगसलाई क्षेत्र की जनता द्वारा बार बार शिकायत मिल रही है की मंगल कालिंदी अवैध रूप से जमीन की दलालों शराब माफियाओं और बालू माफियाओं के साथ साथ अपराधियों को सरंक्षण दे क्षेत्र से मोटी रकम वसूल रहे है इसके अलावे व्यापारी वर्ग भी भयभीत है क्षेत्र को भयक्रांत कर क्षेत्र के लोग जान बचाने की कोशिश करने लगे है, पूरे राज्य में अपराध चरम सीमा पार कर चुका है वर्तमान में अपराध देख कर ऐसा प्रतीत होता है अपराधियों और सरकार के बीच गठजोड़ हो चुका है ।