सोशल संवाद / डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में बेंगलुरु कोर्ट ने जमानत दे दी है. ज्ञात हो कि बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था. केस की सुनवाई के लिए शुक्रवार सुबह राहुल गांधी बेंगलुरु रवाना हुए थे. यह जानकारी पीटीआई न्यूज एजेंसी ने दी है.
यह भी पढ़े : ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तानी नारे, लहराई गई तलवारें
विज्ञापन में बीजेपी पर भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप
बीजेपी ने उनके नेताओं के खिलाफ झूठे विज्ञापनों का विरोध करते हुए याचिका दाखिल की थी. राहुल गांधी को कांग्रेस नेता डीके सुरेश की सिक्यूरिटी पर जमानत दी गई है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगा. कांग्रेस के विज्ञापन में बीजेपी सरकार को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया गया था. यह विज्ञापन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किया गया था. ज्ञात हो कि कोर्ट ने इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को मानहानि मामले में जमानत दे दी थी. कोर्ट ने राहुल गांधी को यह आदेश दिया था कि वे सात जून अनिवार्य रूप से कोर्ट के सामने पेश हों, जिसकी वजह से राहुल गांधी आज सुबह ही दिल्ली से बेंगलुरू रवाना हो गए थे.