सोशल संवाद/जमशेदपुर:- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंत्रीमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर डा. अजय ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों को पूरा करने का साथ ही राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी. यह सरकार राज्य की गरीब, महिला एवं युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा. सरकार ने अभी से जनहित में कार्य करने शुरु कर दी है. आने वाले दिनों में सरकार जनता के समग्र विकास के लिए कार्य करेगी.
भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है
डा. अजय ने कहा कि एक तरफ देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है. इसके माध्यम से मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जेसं जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकान के लिए अपने एजेंटों के माध्यम से नित नए मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूढ़ने का नौटंकी किया जा रहा है. वहीं बंगलादेश में लगातार हिंदूओं के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन मोदी सरकार मौन है.यही भाजपा का दोहरा चरित्र है.