December 24, 2024 6:05 pm

हेमंत सरकार के मंत्रीमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों को डा. अजय ने दी बधाई

सोशल संवाद/जमशेदपुर:- कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंत्रीमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मौके पर डा. अजय ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों को पूरा करने का साथ ही राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी. यह सरकार राज्य की गरीब, महिला एवं युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जाएगा. सरकार ने अभी से जनहित में कार्य करने शुरु कर दी है. आने वाले दिनों में सरकार जनता के समग्र विकास के लिए कार्य करेगी.

भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है

डा. अजय ने कहा कि एक तरफ देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है तो वहीं दूसरी ओर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है. इसके माध्यम से मोदी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जेसं जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकान के लिए अपने एजेंटों के माध्यम से नित नए  मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूढ़ने का नौटंकी किया जा रहा है. वहीं बंगलादेश में लगातार हिंदूओं के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन मोदी सरकार मौन है.यही भाजपा का दोहरा चरित्र है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए