सोशल संवाद / डेस्क : रांची के तमाड़ स्थित प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर मंगलवार को एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, विरोध जताने मंदिर परिसर पहुंच गईं। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। विरोध तेज होता देख मंदिर परिसर कुछ समय के लिए रणक्षेत्र बन गया, जहां रैपिड एक्शन फोर्स के महिला और पुरुष जवानों की स्थानीय महिलाओं से तीखी झड़प हो गई।

यह भी पढ़े : तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम हुआ लागू, सिर्फ आधार OTP से होगी बुकिंग, आम लोगों को राहत
स्थिति को बिगड़ता देख बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा, एसडीपीओ ओम प्रकाश, तमाड़ थाना प्रभारी रोशन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया। इसी दौरान, अगवा नेता पूर्णचंद्र सिंह मुंडा को पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया, लेकिन उनकी गिरफ्तारी से ग्रामीण और अधिक आक्रोशित हो गए। बाद में स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने नेता को छोड़ दिया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से मंदिर परिसर के आसपास दुकानें लगाते आ रहे हैं, और उन्हें इस बात की चिंता है कि सौंदर्यीकरण के बाद उनकी दुकानें हटा दी जाएंगी। साथ ही, वे इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं हैं कि बाद में उन्हें दोबारा दुकानें मिलेंगी या नहीं। यही कारण है कि वे इस परियोजना का लगातार विरोध कर रहे हैं। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई और सौंदर्यीकरण का कार्य दोबारा शुरू किया गया। सावधानी के तौर पर मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, और कार्य प्रशासन की निगरानी में जारी है।








