सोशल संवाद / जमशेदपुर : सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्यपाल से की है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार लालू यादव के राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल को जंगल राज की उपमा देने वाले लालू यादव के पूर्व सहयोगी नीतीश कुमार सत्ता के लोभ में केवल जीरो टॉलरेंस एवं बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और जनता को भ्रम में रखते हैं।

यह भी पढ़े : काशीडीह में ठाकुर प्यारा सिंह क्लब ने थीम आधारित दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण शुरू किया
पूरे बिहार में इन दिनों हो रही हत्याओं एवं अपराध की रॉकेट रूपी रफ्तार के कारण देश दुनिया में बदनामी हो रही है। नीतीश कुमार बेफिक्र है क्योंकि उन्हें लगता है कि बीजेपी, लोजपा एवं हम के गठबंधन के कारण जातिवादी समीकरण उनके साथ है। उनकी सरकार भविष्य में भी बननी तय है इसलिए उन्हें अपराध के नियंत्रण में जरा भी रुचि नहीं है?
मात्र फोन पर धमकी दिए जाने को संज्ञान में लेकर जिस तेजी से उनकी सरकार ने राष्ट्रीय जनता दल विधायक भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई की है, अब विधायक चेतन आनंद मामले में हाथ क्यों कांप रहे हैं? सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार इनके पिता एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन दलित आईएएस पदाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या में सजा काट चुके हैं और इस आनंद परिवार की मानसिकता सामंतवादी है। लोकतंत्र के इस दौर में सामंतवादी सोच का फन कुचला जाना जरूरी है। सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार मुख्यमंत्री यदि जनता में लोकप्रिय है तो उन्हें चेतन आनंद जैसे विधायक की जरूरत क्या है जो गुंडे प्रवृत्ति के हैं और राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव जीते थे।
सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं और उनके खिलाफ चेतन आनंद की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए। उसकी अभिलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए और गिरफ्तारी नहीं होने तक डॉक्टरों की हड़ताल का पक्ष विपक्ष की ओर से समर्थन किया जाना चाहिए। आनंद परिवार के गुंडागर्दी से बचाव और स्थाई समाधान के लिए इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की जरूरत पर बल दिया है।
सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार जब केंद्रीय संस्था एम्स के चिकित्सकों के साथ चेतन आनंद जैसा बाहुबली विधायक और दलित पदाधिकारी के हत्यारे का बेटा इस तरह का गुंडागर्दी वाला व्यवहार कर रहा है तो राज्य के सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल के चिकित्सकों के साथ किस तरह का व्यवहार करता होगा इसकी कल्पना की जा सकती है?








