सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में विकास मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में करावल नगर क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली जल बोर्ड, लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ अधिकारियों ने एंव राजस्व विभाग के जिलाधिकारी ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य करावल नगर में रह रही जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं की समीक्षा और समाधान सुनिश्चित करना था।

यह भी पढ़े : SC का राहुल को फटकार, कैसे पता चीन ने जमीन हड़पी:पुख्ता जानकारी क्या है
बैठक में कपिल मिश्रा ने साफ पेयजल की सतत आपूर्ति, जर्जर गलियों के पुनर्निर्माण, ड्रेनेज सिस्टम के अपग्रेडेशन, बेहतर सड़क निर्माण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर ड्रेनेज लाइनों की समयबद्ध सफाई और पुनर्निर्माण कार्य शुरू किए जाएं। साथ ही जिन गलियों में वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य शुरू किया जाए।

ट्रैफिक जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों का ट्रैफिक ऑडिट कर समाधान केंद्रित योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। स्कूल, बाज़ार, मुख्य सड़कों और चौराहों के पास बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की स्थिति और कूड़ा प्रबंधन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मिश्रा ने बैठक के दौरान कहा, “विकसित करावल नगर मेरा ध्येय है..इसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों संग यह महत्वपूर्ण बैठक की गई है। यह सिर्फ चुनावी वादा नहीं, बल्कि मेरी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता है। करावल नगर के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता है।” उन्होंने आगे कहा, “साफ पानी, अच्छी सड़कें, सुचारु यातायात और प्रभावी ड्रेनेज व्यवस्था – ये किसी पर उपकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है। सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।”मिश्रा ने अधिकारियों से यह भी कहा कि “परिणाम ज़मीन पर दिखने चाहिए – योजनाएं फाइलों में नहीं, जनता की ज़िंदगी में बदलाव लाएंगी तभी उसका उद्देश्य पूरा होगा।”








