सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल थाना अंतर्गत दलकी बस्ती, ठकुरानी में वीर बिरसा मुंडा ट्रस्ट द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे आदिवासी हो समाज के जिला अध्यक्ष गौर चंद्र मुंडा थे। कार्यक्रम के आरंभ मे सबसे भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बड़बिल तहसीलदार के माध्यम से ओडिशा के राजपाल के नाम पर पत्र देकर पत्र विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी छूटी घोषित करने की मांग की गई।

यह भी पढ़े : सांसद बिद्युत बरण महतो ने झारखंड आंदोलन के महानायक निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उन्हे श्रद्धांजलि दी
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि आदिवासी समुदाय की भाषा, संस्कृति, परंपरा और शिक्षा को मुख्यधारा में शामिल किया जाना चाहिये विषिष्ट अतिथि मे बड़बिल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रमेश चंद्र लागुरी और विशिष्ट अतिथि जानी-मानी समाजसेवी पार्वती गुड़िया और मोनालिसा गुड़िया थीं। कार्यक्रम में आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष जोगेन मुंडा, निरंजन मुंडा, गुरुचरण मुंडा, अजीत मुंडा, गोपी मुंडा, सीता मुंडा और लक्ष्मी मुंडा ने सफलतापूर्वक भाग लिया। पार्वती गुड़िया ने शिक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी ताकि समाज में रहने वाले आदिवासी उपेक्षित न हों।








