सोशल संवाद/डेस्क/No Entry 2: अनीस बज्मी की साल 2005 में आई सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थ। हाल ही में इसके सीक्वल की घोषणा की गई है, जिसमें अब नए कलाकार जैसे वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंग। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर मेकर्स ने मूल कलाकारों को दोबारा फिल्म में क्यों नहीं लिया? इस पर निर्माता बोनी कपूर ने खुद खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें: विद्या बालन-रेखा ने ‘परिणीता’ स्क्रीनिंग में जीता दिल, डांस और बॉन्डिंग ने बनाया माहौल
बोनी कपूर ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान कहा “पूरी स्टारकास्ट हमने बदल दी है. ये हमारा नुकसान है कि हम उसी स्टारकास्ट को बरकरार नहीं रख पाए, लगभग 8-10 साल इंतजार किया, लेकिन किसी तरह बात नहीं बानी, ज़रूर खलेगा कि सलमान, अनिल और फरदीन इस बार हमारे साथ नहीं हैं। उनकी एक्टिंग को नो एंट्री में खूब सराहा गया था।”
उन्होंने आगे कहा की “सलमान, अनिल और फरदीन का इंतजार करते-करते वक्त निकल गया। अब नए सेटअप के साथ नई शुरुआत कर रहे हैं। पछतावा रहेगा कि वही टीम नहीं है, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई है। सलमान शानदार इंसान हैं, अनिल बेहतरीन हैं और मेरा भाई है, वहीं फरदीन इंडस्ट्री के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। मैं उन्हें मिस करूंगा, लेकिन अब हमें आगे बढ़ना पड़ा है।”








