सोशल संवाद / नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार की जनता को वोट चोरी की साजिश से आगाह करते हुए कहा कि ‘पहले आपका वोट का अधिकार छीना जाएगा, फिर राशन कार्ड और उसके बाद आपकी जमीन अडानी-अंबानी को सौंप दी जाएगी।’

यह भी पढ़े : सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मामला तूल पकड़ा , आयोग ने सरकार को भेजा नोटिस
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव व इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ नवादा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तीसरे दिन यात्रा के मार्ग पर हजारों की संख्या में खड़े लोगों ने जगह-जगह झंडे-बैनर और नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। खुली जीप में सवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
नवादा में सभा के दौरान एक स्थानीय निवासी सुबोध कुमार ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है, जबकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में न केवल वोट डाला था बल्कि वो चुनाव एजेंट भी थे। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सुबोध जैसे लाखों लोग हैं, जिनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
जनसभा में उमड़ी भीड़ से सीधा संवाद करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर लोगों के संवैधानिक अधिकार छीनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वोट जनता का अधिकार है, संविधान वोट का यह अधिकार देता है। एसआईआर के जरिए यह अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर छीन रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश कुछ अरबपतियों का नहीं, बल्कि सभी किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और युवाओं का है। उन्होंने कहा कि गलत जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसले अरबपतियों के फायदे के लिए होते हैं, जिससे आम जनता को नुकसान होता है।
जनता के जोशीले नारों के बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के चुनावों में भी वोटों की धांधली का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तक राज्य में लगभग एक करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए, जिससे भाजपा ने जीत हासिल की। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इन एक करोड़ नए वोटरों के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन यह नहीं दी गई। मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी मांगी तो कानून ही बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि अब बिहार में एसआईआर के नाम पर भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी की साजिश कर रहे हैं। लेकिन इंडिया गठबंधन और बिहार की जनता उन्हें सफल नहीं होने देगी।








