---Advertisement---

धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ सिनेमाघरों में रिलीज, ओटीटी डेट का इंतज़ार

By Muskan Thakur

Published :

Follow
धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ सिनेमाघरों में रिलीज, ओटीटी डेट का इंतज़ार

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ आखिरकार बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। 1 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआती तौर पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसकी कहानी, म्यूज़िक और इमोशनल टच की जमकर तारीफ़ की है। वहीं अब दर्शकों के मन में सवाल उठ रहा है कि ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर कब और कहां देखने को मिलेगी? चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।

ये भी पढ़े : Rise and Fall में मनीषा रानी की एंट्री, धनश्री वर्मा बोलीं- कंटेंट के लिए कुछ भी करेगी

ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘इडली कढ़ाई’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिल्म चार हफ्तों तक सिनेमाघरों में चलेगी और उसके बाद नवंबर 2025 में नेटफ्लिक्स पर इसका प्रीमियर होने की उम्मीद है। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।

सोशल मीडिया पर मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

  • कई यूज़र्स ने जीवी प्रकाश के बैकग्राउंड म्यूज़िक की जमकर तारीफ़ की।
  • एक यूज़र ने लिखा, “इडली कढ़ाई के पहले भाग को शानदार रिव्यू मिले हैं।”
  • दूसरे ने कहा, “बेहद भावुक और मनोरंजक इंटरवल ब्लॉक… खासकर जीवी प्रकाश का बीजीएम टॉप क्लास है।”

‘इडली कढ़ाई’ की कहानी

फिल्म की कहानी धनुष के किरदार मुरुगन के इर्द-गिर्द घूमती है। मुरुगन एक साधारण परिवार से है और उसके पिता (राजकिरण) एक छोटे से इडली रेस्टोरेंट के मालिक हैं। मुरुगन अपने करियर में आगे बढ़ते हुए भी इस इडली रेस्टोरेंट को बचाए रखना चाहता है। यही संघर्ष फिल्म की मुख्य थीम है। मुरुगन को इस सफर में कई चुनौतियों, भावनात्मक संघर्ष और रिश्तों की परीक्षा का सामना करना पड़ता है।

स्टारकास्ट

  • धनुष – मुरुगन (लीड रोल)
  • अरुण विजय – खलनायक की भूमिका
  • नित्या मेनन – फीमेल लीड, धनुष के साथ दूसरी बार जोड़ी
  • शालिनी पांडे, सत्यराज, राजकिरण, समुथिरकानी, पार्थिबन और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

म्यूज़िक और टेक्निकल क्रू

  • लेखन, निर्देशन और सह-निर्माण – धनुष
  • प्रोडक्शन हाउस – डॉन पिक्चर्स और वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
  • म्यूज़िक – जीवी प्रकाश कुमार
  • सिनेमाटोग्राफी – किरण कोइशिक

फिल्म का महत्व

धनुष ने हाल के वर्षों में लगातार अपने प्रोजेक्ट्स से दर्शकों को चौंकाया है। ‘इडली कढ़ाई’ उनके लिए खास इसलिए भी है क्योंकि इसे उन्होंने खुद लिखा और डायरेक्ट भी किया है। दर्शक इसे उनके करियर का एक नया माइलस्टोन मान रहे हैं।

FAQs – ‘इडली कढ़ाई’ से जुड़े आम सवाल

Q1. ‘इडली कढ़ाई’ सिनेमाघरों में कब रिलीज हुई?
1 अक्टूबर 2025 को।

Q2. फिल्म को ओटीटी पर कब देखा जा सकेगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर 2025 में।

Q3. फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी?
नेटफ्लिक्स पर।

Q4. फिल्म की कहानी क्या है?
यह एक साधारण परिवार के बेटे मुरुगन की कहानी है, जो अपने पिता के इडली रेस्टोरेंट को बचाने के लिए संघर्ष करता है।

Q5. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन-कौन हैं?
धनुष, अरुण विजय, नित्या मेनन, शालिनी पांडे, सत्यराज, राजकिरण, समुथिरकानी और पार्थिबन।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---