सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तारीखों की घोषणा कर दी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं अब निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संघर्षों से निकल बनीं UPSC CMS टॉपर, 23वीं रैंक से रचा इतिहास
आवेदन की मुख्य तिथियां:
- बिना विलंब शुल्क के आवेदन: 18 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक
- विलंब शुल्क सहित आवेदन: 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक
- बिना विलंब शुल्क फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 8 दिसंबर 2025
- विलंब शुल्क सहित फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2025
JAC ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को निर्देश दिया है कि छात्र अपने आवेदन समय पर भरें ताकि किसी तरह की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी दिक्कत न हो। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी परिस्थिति में अंतिम तिथि के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।








