सोशल संवाद / सरायकेला (रिपोर्ट – दीपक महतो ) : सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर बी मंडल की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है। डॉ बी मंडल का शव अपराधियों ने हत्या के बाद पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। डॉ बी मंडल की हत्या को अंजाम देने के बाद बिना नंबर के सफेद रंग के बोलेरो से भाग रहे अपराधियों को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
यह भी पढ़े : भाजपा नेता सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने मुख्य मार्ग से हटवाया गंदगी का अंबार, राहगीरों को हो रही थी परेशानी
पोटका पुलिस ने कवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी गांव से डॉ बी मंडल के लाश को बरामद कर लिया है ।बताया जाता है कि आज सुबह 10 बजे राजनगर स्थित डॉ बी मंडल के आवास स्थित क्लीनिक से अपराधियों ने उनका अपहरण कर बोलेरो में जबरन लेकर भाग रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया है। फिलहाल पोटका और राजनगर पुलिस द्वारा मिलकर मामले की पड़ताल की जा रही है।