March 27, 2025 11:33 am

भाजपा नेता सह समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने मुख्य मार्ग से हटवाया गंदगी का अंबार, राहगीरों को हो रही थी परेशानी

शिव शंकर सिंह ने मुख्य मार्ग से हटवाया गंदगी का अंबार

सोशल संवाद / डेस्क : शहर की कैलाश नगर एवं आनंद नगर (गोलमुरी) जाने वाले मार्ग में गंदगी के अंबार से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। गंदगी और बदबू के कारण महामारी की आशंका भी बढ़ गई थी।  कूड़े-कचरा का ढेर लगने से शहरवासियों का चलना मुश्किल हो गया है। किसी के द्वारा साफ सफाई की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही थी।

यह भी पढ़े : चंपाई सोरेन पर स्पेशल ब्रांच के 2 ऑफिसर रख रहे थे नजर, हो सकता है फोन भी हो रहा था ट्रैपः हिमंता विस्वा सरमा

इसकी जानकारी स्थानीय निवासी बिनोद झा एवं अन्य लोगों ने समाजसेवी शिव शंकर सिंह को दी और इस नारकीय स्थिति से छुटकारा दिलाने की मांग की। भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने तत्काल जेसीबी भेजकर फैले कूड़े के अंबार को हटवाया व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।

उक्त पथ में नाला के निकासी नहीं होने अथवा मामूली बारिश पड़ने पर सड़क पर जलजमाव भी हो जाता है। और उससे उठने वाली दुर्गंध से विभिन्न प्रकार के रोगों की संभावना से बचाव के मद्देनजर जेसीबी से सफाई के उपरांत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।

ज्ञात हो कि जनसेवा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध समाजसेवी शिव शंकर द्वारा मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हेतु नियमित साफ सफाई कार्यक्रम, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण एवं छिड़काव तथा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लगातार कराया जा रहा है। साथ उनके कार्यालय में संचालित नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से आमजन प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।

मौके पर, बिनोद झा, अरविंद सिंह, ममता कपूर, गोलु पांडेय, शुभम यादव, अभय सिंह, गोपाल सिंह, दीपक प्रताप सिंह, कन्हैया, राकेश गिरी एवं अन्य कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने