---Advertisement---

ओडिशा में अफगान नागरिक भुवनेश्वर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट किया पेश

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: ओडिशा पुलिस ने इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है जो 2018 से कटक में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा था और व्यापार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट से लड्डू प्रसाद के नाम पर 20 लाख की ठगी

जानकारी के मुताबिक यूसुफ दुबई से उड़ान संख्या 6E-1488 से भुवनेश्वर पहुंचा था. इमिग्रेशन जांच के दौरान उसने खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए फर्जी पासपोर्ट पेश किया और अपना नाम ‘याहा खान’ बताया. हालांकि कोलकाता एयरपोर्ट से जारी लुकआउट सर्कुलर के आधार पर उसकी असली पहचान उजागर हो गई. इसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने कमिश्नरेट पुलिस को सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और जालसाजी से जुड़े अन्य प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि यूसुफ ने भारत में रहते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनवाए थे.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कटक के बादामबाड़ी इलाके में स्थित उसके घर पर छापा मारा, जहां से कई फर्जी दस्तावेज, भारतीय और विदेशी मुद्रा, एक मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और उसका असली अफगान पासपोर्ट बरामद किया गया.

भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. विशेष रूप से बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ एक गंभीर मुद्दा बन चुका है, जिस पर देशभर में राजनीतिक बहसें भी तेज हो गई हैं. कई नेता ऐसे प्रवासियों को देश से निष्कासित करने की मांग कर चुके हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके नेटवर्क की पड़ताल कर रही है.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment