---Advertisement---

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, कोल्हान प्रमंडल द्वारा युवा व्यवसायी गोष्ठी का हुआ अयोजन, तुलसी भवन मे जूटें कोल्हान के तीनो जिले से युवा उद्धमी

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
कोल्हान प्रमंडल द्वारा युवा व्यवसायी गोष्ठी का हुआ अयोजन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सोमवार को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा एक युवा व्यवसायी गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कोल्हान के तीनो जिले, पूर्वी सिंघभूम, पश्चिमी सिंघभूम और सरायकेला खरसावां से बड़ी संख्या में युवा व युवती उद्धमी सम्मलित हुए.

यह भी पढ़े : सांसद बिद्युत बरण महतो की पहल से बारीगोड़ा-गोविंदपुर सड़क निर्माण को मिली रेलवे से एनओसी, जल्द शुरू होगा कार्य

इस कार्यक्रम में मंचस्त अतिथियों में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आये संघ के वारिष्ठ प्रचारक व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनिस, कार्यक्रम की अध्यख्ता कर रहे शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी अभिनास सिंह राजा, कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप पधारें रोहित आनंद, प्रान्त उपाध्यक्षा एंजल उपाध्याय जी व जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह जी थे, सर्वप्रथम अतिथियों ने सामूहिक रूप से माँ भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित के पश्चात कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ किया गया.

कार्यक्रम के संयोजक और संचालनकर्ता रवि सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया. मुख्य वक्ता दिनकर सबनिस जी का स्वागत अंगवस्त्र व तुलसी पौधा से युवा उद्धमी हेमंत ने, अभिनाश सिंह राजा का स्वागत युवा उद्धमी शैलश गुप्ता जी ने, रोहित आनंद जी का स्वागत पप्पू राव ने, एंजल उपाध्याय जी का स्वागत युवा उद्धमी सुश्री अमृता मिश्रा ने व पप्पू सिंह का स्वागत रोहित ने किया .

कार्यक्रम के भूमिका पर अपना वक्तव्य देते हुए रोहित आनंद जी ने कहा कि ग्राहक पंचायत का यह कार्क्रम कराने का यही उद्देश्य है कि व्यवसायी और ग्राहक आपस मे समन्यवय बनाकर चलें ताकि ग्राहक और व्यवसाईं का रिस्ता मज़बूत हो सके. ऑनलाइन खरीदारी से बच्चे जिसका फायदा स्थानिय व्यापारी को हो.

व्यापारी और ग्राहक परस्पर एक दूसरे के पूरक – दिनकर सबनीस

कार्यक्रम मुख्य वक्ता रहे संघ के वारिष्ठ प्रचाक व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनिस ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राहक पांचाय एक राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाला संगठन है जिसका प्रारम्भ पूना स्व 1974 मे हुआ और आज यह देश के प्रत्येक राज्यों मे कार्यरत है हमारा मुख्य कार्य है ग्राहक के हितो का संरक्षण करना इस दुनिया मे प्रत्येक व्यक्ति ग्राहक है कोई व्यक्ति एक या अन्य सामान का विक्रेता हो सकता है किन्तु बाकि चीजों के लिए व ग्राहक ही है. इतना बड़ा वर्ग ग्राहक जो देश कि अर्थ व्यवस्था का आधार है लेकिन प्रत्येक कदम पर छला जाता है अपने आप को वो शोषित महसूस करता है ग्राहक पंचायत ने 1986 मे सरकार पर दबाव डालकर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कानून बनवाया, जिसमे गरहक के हितो कि बात कि गयी है लेकिन अब समय बदल चूका है और बाजार भी पहले जैसा नहीं रहा .

अतः ग्राहक पंचायत ने पुनः 2019 मे सरकार को यह सुझाव दीया कि उपभोक्ता अधिनियम 1986 को संसोधित करके उसे आज के हिसाब से मजबूत बनाया जाये नतीजतन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 आया जिसमे ग्राहकों को अत्यधिक शक्तिया प्राप्त है और ग्राहक अब एक ऐप या कॉल पर अपना शिकायत दर्ज कराकर उसका शीघ्र समाधान पर सकता है. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक हित और शोषण मुक्त समाज कि बात करता है जिसे साकार करने मे समाज कि प्रत्येक वर्ग कि भागीदारी होनी चाहिए अतः हम समाज के हर वर्ग चाहे वो उत्पादक हो किसान हो व्यवसायी हो या मजदूर वर्ग हो सबके साथ बैठकर समन्वय बनाकर कार्य करते है.

ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी ने युवा व्यवसाईयों के समक्ष मार्गदर्शित करते हुए कहा कि- स्थानीय बाजार और व्यापारियों को संबल देते हुए लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना ग्राहकों का कर्तव्य साथ ही रोजगार सृजन कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने में योजना पूर्वक कार्य करें .

अध्यक्षीय भाषण देते हुए अभिनाश सिंह राजा ने ग्राहक पंचायत के कार्यों कि सराहना करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि ग्राहक पंचायत बिना कोई स्वार्थ के और अपना सबकुछ अर्पण करके हम ग्राहकों के हितो के बारे मे सोचता ही नहीं अपितु दिनरात इस दिशा मे कार्यरत है और सिर्फ ग्राहक ही नहीं अपितु हम सभी व्यवसायी वर्ग और विक्रेता के हितो का भी ख्याल रखता है हम व्यवसाईयों का हरसंभव सहयोग ग्राहक पंचायत को सदैव रहेगा .

अंत मे धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक अनुराग जायसवाल ने किया. तत्पश्चात वी. प्रभु के द्वारा शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ .

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से, क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, आरएसएस के महानगर सहकार्यवाह मृत्युंजय मिश्रा,अमृता मिश्रा, मनीष हिंदुस्तानी,हन्नी परिहार, बंटी सिंह,रवि शेखर जी,राखी अग्रवाल, एकता जायसवाल,सागर चौबे, दिपशिखा, परोमिता,मनोज कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार,रोहित कुमार, एकता कुमारी, स्वता कुमारी, नितीश राय,भीष्म सिंह, विशाल मोदक, संतोषी सहित अन्य उपस्थित रहें.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version