March 22, 2025 8:57 am

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने कहा, माता-पिता और बच्चों के बीच के रिश्ते पर अश्लील टिप्पणी स्वीकार्य नहीं

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने कहा,

सोशल संवाद / जमशेदपुर : रणवीर अलाहाबादिया शो इंडिया गॉट टैलेंट में बतौर जज शामिल हुए थे। जहां पर रणवीर ने एक प्रतियोगी से उनके माता पिता की सेक्स लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा था। सवाल था कि क्या आप अपनी पूरी लाइफ अपने माता पिता को इंटिमेट देखना चाहोगे या फिर एक बार पैरेंट्स के इंटिमेट मोमेंट में उन्हें ज्वाइन करके या उसके बाद कभी सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे। यह सवाल सुनते ही शो के दर्शक हंसने लगे। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़े : सिल्ली इलू बाईपास लाइन की निविदा जारी, जेडआरयूसीसी सदस्य ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व सांसद के प्रति जताया आभार

अब शो को बैन करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया और उस पर सक्रिय रहनेवाले क्रिएटर अधिक से अधिक ‘हिट’ बटोरने के लिए कुछ भी कर गुजरने पर आमादा दिखने लगे हैं. यहां तक कि परिवार, समाज, नियम-कानून उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते. नतीजा, नित नये विवाद खड़े हो रहे हैं. प्रसिद्धि के लिए नैतिकता और वैधानिकता को ताक पर रखने वाले ऐसे क्रिएटर विवादों में घिरते हैं तो माफी मांग लेते हैं, लेकिन तब तक उन्हें हजारों-लाखों लोग हिट कर चुके होते हैं।

कानूनी पचड़े में भी फंसते नजर आ रहे हैं. इस शो के खिलाफ हिंदू आइटी सेल नाम की संस्था ने शिकायत की है. इस बीच मिली खबरों के अनुसार यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर दिए गए बयान को लेकर शुरू विवाद के बीच वकील आशीष राय ने कहा कि इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है. इसमें अश्लील भाषा वाले कई वीडियो हैं, जो किसी भी आम आदमी को असहज कर सकते हैं. उनहोंने बताया कि दो दिन पहले, ऐसे वीडियो सामने आए जो अभद्र और अश्लील हैं. हमने  एनसीडब्ल्यू और महाराष्ट्र महिला आयोग के अध्यक्षों को भी लिखित शिकायत दी है.”

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद जमशेदपुर में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने