सोशल संवाद / जमशेदपुर : रणवीर अलाहाबादिया शो इंडिया गॉट टैलेंट में बतौर जज शामिल हुए थे। जहां पर रणवीर ने एक प्रतियोगी से उनके माता पिता की सेक्स लाइफ से जुड़ा सवाल पूछा था। सवाल था कि क्या आप अपनी पूरी लाइफ अपने माता पिता को इंटिमेट देखना चाहोगे या फिर एक बार पैरेंट्स के इंटिमेट मोमेंट में उन्हें ज्वाइन करके या उसके बाद कभी सेक्स करते नहीं देखना चाहोगे। यह सवाल सुनते ही शो के दर्शक हंसने लगे। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अब शो को बैन करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया और उस पर सक्रिय रहनेवाले क्रिएटर अधिक से अधिक ‘हिट’ बटोरने के लिए कुछ भी कर गुजरने पर आमादा दिखने लगे हैं. यहां तक कि परिवार, समाज, नियम-कानून उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते. नतीजा, नित नये विवाद खड़े हो रहे हैं. प्रसिद्धि के लिए नैतिकता और वैधानिकता को ताक पर रखने वाले ऐसे क्रिएटर विवादों में घिरते हैं तो माफी मांग लेते हैं, लेकिन तब तक उन्हें हजारों-लाखों लोग हिट कर चुके होते हैं।
कानूनी पचड़े में भी फंसते नजर आ रहे हैं. इस शो के खिलाफ हिंदू आइटी सेल नाम की संस्था ने शिकायत की है. इस बीच मिली खबरों के अनुसार यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर दिए गए बयान को लेकर शुरू विवाद के बीच वकील आशीष राय ने कहा कि इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गई है. इसमें अश्लील भाषा वाले कई वीडियो हैं, जो किसी भी आम आदमी को असहज कर सकते हैं. उनहोंने बताया कि दो दिन पहले, ऐसे वीडियो सामने आए जो अभद्र और अश्लील हैं. हमने एनसीडब्ल्यू और महाराष्ट्र महिला आयोग के अध्यक्षों को भी लिखित शिकायत दी है.”
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद जमशेदपुर में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
