सोशल संवाद/डेस्क : वॉट्सऐप यूजर अब अपने फोन की स्क्रीन को दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर नैविगेशन में टैब्स की नई प्लेसमेंट के साथ रोलआउट हो रहा है। नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने बताया कि नए फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान फोन की स्क्रीन को शेयर कर सकेंगे। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस फीचर के लिए डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिए गए डेडिकेटेड बटन को देख सकते हैं।
WABetaInfo ने बताया कि यह फीचर अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा टेस्टर इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान अगर आप इस नए फीचर को सेलेक्ट करते हैं, तो आपकी स्क्रीन का कॉन्टेंट रिकॉर्ड होगा और सामने वाले यूजर के साथ शेयर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर ऐंड्रॉयड के पुराने वर्जन पर शायद सपोर्ट न करे।
WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर, अब मिलेगा वीडियो कॉलिंग का असली….
-
admin
- May 28, 2023
- 12:36 pm
Advertisement
Our channels



