सोशल संवाद/डेस्क: अमेरिका अवैध तरीके से पहुंचे भारतीयों को 2 और विमानों से भारत वापस भेज रहा है। इनमें से एक विमान आज (15 फरवरी) रात करीब सवा 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसमें 119 लोगों के होने की संभावना है, जबकि दूसरा विमान 16 फरवरी को यहां लैंड करेगा। इसे लेकर पंजाब CM भगवंत मान और भाजपा आमने-सामने हो गए हैं। CM मान ने कहा है कि पंजाब में अवैध अप्रवासियों के विमान उतारना गलत है। यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है। जो लोग गैरकानूनी तरीके से अमेरिका गए थे, उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है। पहले भी जो लोग डिपोर्ट हुए थे, उनमें अलग-अलग प्रदेशों के लोग थे। फिर विमान अमृतसर में क्यों उतारे जा रहे हैं?
यह भी पढ़े : मणिपुर में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन, केंद्र के हाथ में आई कमान
CM के मान इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि CM भगवंत मान को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए। AAP नेताओं को देश की सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। वे केवल राजनीति करते हैं।
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा- अमेरिका से भारत आने वाली उड़ानों के लिए अमृतसर सबसे पास एयरपोर्ट है। यही कारण है कि अवैध अप्रवासियों को लेकर अमेरिकी विमान वहां उतर रहे हैं। भगवंत मान अज्ञानी मुख्यमंत्री हैं। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करें। अब इस मामले में खुलकर बात करने के लिए CM मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है। इसके लिए वह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
व्हाइट हाउस अमेरिका की तरफ से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट
119 भारतीयों को लाया जाएगा अमृतसर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज विमान से 119 भारतीयों को लाया जाएगा। इनमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग शामिल हैं। वहीं दूसरे विमान में 157 भारतीयों को लाया जाएगा।
हालांकि, अमृतसर एयरपोर्ट के अधिकारी या केंद्र सरकार की किसी एजेंसी की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। पिछली फ्लाइट को लेकर भी अलग-अलग तरह की जानकारियां सामने आई थीं।
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी एयरफोर्स के विमान ग्लोबमास्टर में 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था। इस बार भारतीयों को कैसे डिपोर्ट किया जाएगा, क्या उन्हें फिर से हथकड़ी-बेड़ियां पहनाकर भेजा जाएगा, इसे लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
