December 7, 2024 5:25 am

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में वार्षिकोत्सव का आयोजन

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में वार्षिकोत्सव का आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने 25 नवंबर 2024 को अपने वार्षिकोत्सव (बी . एड, डी एल.एड सत्र 2022-2024)का आयोजन किया गया। यह उत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक अनूठा अवसर है, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों की झलक देखने को मिलती हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष सुखदेव महतो, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्या रचना रश्मि सह सभी शिक्षक गणों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना की गई। वार्षिकोत्सव में विभिन्न रंगारंग  प्रस्तुतियां की गई ।

यह भी पढ़े : Career Fair at KSMS exclusively for the students of classes XI and XII

कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन सुखदेव महतो ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और समग्र विकास में सभी गतिविधियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रचना रश्मि ने कार्यक्रम मे सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल मनोरंजन का ही नहीं, बल्कि छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने और सराहने का माध्यम भी है।

इसके साथ ही, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। निम्नलिखित विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र दिया गया –

*स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर

 कविता कुमारी (बी. एड)

रिया गुरुंग (डी. एल. एड)

* मिस हारमोनियस    सुमिता महतो

* मिस ऑप्टिमिस्टिक  शालिनी कुमारी

* मिस इनसाइटफुल विजयलक्ष्मी सिंह

* मिस स्टाइलिश  सागरिका सिंह

* मिस ट्रस्टवर्थी  सुमन महतो

* मिस्टर पंक्चुअल दीपक गगराई

* मिस ओबीडियंट  रणिता प्रधान

* मोस्ट डिसिप्लिन शंभु पुरन

* मिस्टर को ऑपरेटिव आनंद महतो

* मिस स्टूडियस कुमारी शिवानी (बी. एड), रश्मि कर (डी.एल.एड)

* औरा ऑन स्टेज  जया सिंह ।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट