March 27, 2025 12:19 pm

पोस्टर बैनर फाड़ मोदी और भाजपा के प्रति अपनी नफरत दर्शा रहे थे ईद मिलदुन्नबि की रैली में शामिल असामाजिक तत्व, पोस्टर फाड़कर भाजपा को दे रहे चुनौती

पोस्टर बैनर फाड़ मोदी और भाजपा के प्रति अपनी नफरत दर्शा रहे

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर में प्रधानमंत्री मोदी के परिवर्तन महारैली के ठीक अगले ही दिन एक समुदाय विशेष के पर्व पर निकाली रैली में शामिल असामाजिक तत्वों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में लगे सैकड़ो बैनर पोस्ट को चिन्हित करके उनके चेहरे को फाड़ कर हटा फेंकने का कथित आरोप लगा है। इस मामले में स्थानीय लोगों द्वारा साकची और बिस्टुपुर के मध्य स्ट्रेट माईल रोड, जेआरडी स्टेडियम मार्ग सहित गोपाल मैदान मुख्य मार्ग इत्यादि जगहों पर लगे पीएम श्री नरेंद्र मोदी के फटे हुए पोस्टर के वीडियो बना करके साक्ष्य के तौर पर भाजपा नेताओं तक पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़े : श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा एनआईटी जमशेदपुर के बीच हुआ MOU पर हस्ताक्षर, छात्रों को मिलेगा लाभ

वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामले में संज्ञान लेकर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से दूरभाष पर वार्ता किया और उनसे अविलंब इस मामले में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत विधि सम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के पर्व के दिन रैली के दौरान प्रधानमंत्री के पोस्टर को निशाना बनाकर न केवल उनके विरुद्ध नफरत को दर्शाता है बल्कि एक बड़ी साजिश के तहत जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के चलते क्षेत्र में नफरत फ़ैलाने का प्रयास है। भारतीय जनता पार्टी इस मामले में जोरदार विरोध करेगी।

पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर संबंधित मामले को उठाते हुए पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत जमशेदपुर एसपी एवं अन्यावर अधिकारियों से इस मामले में जांच कमेटी गठित करने और दोषी और संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है । वहीं जमशेदपुर एसएसपी ने मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने