---Advertisement---

सेना को नया एयर डिफेंस सिस्टम QRSAM मिलेगा:इसकी खासियत मूविंग टारगेट तबाह करना; DRDO से ₹30 हजार करोड़ में 3 रेजिमेंट खरीदी जाएंगी

By Riya Kumari

Published :

Follow
Army will get new air defense system QRSAM: Its specialty is to destroy moving targets

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय सेना को जल्द ही नया एयर डिफेंस सिस्टम मिल सकता है। डिफेंस के अधिकारियों के मुताबिक- रक्षा मंत्रालय चीन और पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनाती के लिए क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (QRSAM) की तीन रेजिमेंट खरीदने को लेकर विचार कर रहा है। ये डील ₹30 हजार करोड़ की होगी।

यह भी पढ़े : ISS जाने से पहले शुभांशु शुक्ला की फाइनल रिहर्सल:कल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होंगे; ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे

QRSAM दिन और रात दोनों समय कारगर है, इसकी सफल टेस्टिंग भी की जा चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक, इस डिफेंस सिस्टम को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने तैयार किया है। ये एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है।

QRSAM सिस्टम में मूविंग टारगेट खोजने, ट्रैक करने और कम समय में फायर करने की कैपेसिटी है। लगभग 30 KM की रेंज के साथ QRSAM मीडियम से कम डिस्टेंस में मीडियम रेज सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (MRSAM) और आकाश जैसी मौजूदा एयर डिफेंस सिस्टम को सपोर्ट करेगी।

इस डिफेंस सिस्टम के सेना में शामिल करने के लिए काउंसिल की बैठक जून के चौथे सप्ताह में हो सकती है। अभी भारत के पास आकाशतीर, S-400 सिस्टम और आयरन ड्रोन जैसे एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद हैं। इन्होंने ही भारत-पाकिस्तान के बीच 7 से 10 मई तक चले संघर्ष के दौरान पाकिस्तान की ओर से भेजे गईं चीनी मिसाइलें और तुर्किस ड्रोन्स को खत्म किया था।

भारत-पाक संघर्ष का हीरो बना था आकाशतीर डिफेंस सिस्टम

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आकाशतीर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइल्स और ड्रोन्स को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह एक स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड एयर डिफेंस सिस्टम है।

आकाशतीर रडार, सेंसर और कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटिग्रेट करके सिंगल नेटवर्क बनाता है, जो रियल टाइम में हवाई खतरों का पता लगाने, ट्रैक करने और उन्हें न्यूट्रिलाइज करने में सक्षम है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---