March 24, 2025 6:12 pm

अर्पण परिवार ने दूसरे दिन बागबेड़ा में दिवाली की खुशियां बांटी

अर्पण परिवार ने दूसरे दिन बागबेड़ा में दिवाली की खुशियां बांटी

सोशल संवाद / जमशेदपुर : शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अर्पण’ ने निरंतर दूसरे दिन बागबेड़ा स्थित राजकीय जय हिन्द बालिका मध्य विद्यालय में दीपावली के अवसर पर बच्चों के बीच खुशियां बांटी। इस मौके पर बच्चों को नए कपड़े और पटाखे वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली।

यह भी पढ़े : पेयजल कनेक्शन के लिए आवेदन करें, कोई अतिरिक्त पैसा मांगे तो बताएं- सरयू

‘अर्पण’ परिवार का मुख्य उद्देश्य बच्चों के जीवन में खुशियों का संचार करना और उन्हें त्योहार की रौनक से जोड़ना। पिछले 9 वर्षों से इस पहल के माध्यम से बच्चों की दीपावली को खास बनाया है।

इस आयोजन को सफल बनाने में जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, दीपक सिंह, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, शेखर मुखी, सरबजीत सिंह टोबी, सूरज चौबे, लख्खिकांत घोष, अनूप तिवारी, राम, आकाश कुमार, विकास कुमार, सौरव रजक सहित अन्य सभी ने मिलकर त्योहार की खुशियों का अनुभव किया और बच्चों के चेहरे पर चमक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने