सोशल संवाद / राजनगर: राजनगर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने जो देखा व सुन कर आप भी दंग रह जाएँगे। विद्यालय में तीसरे तल पर क्लासरूम का निर्माण निम्न गुणवत्ता वाली काली ईंटों से किया जा रहा है। जबकि बाहरी दीवारों पर लाल ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर एक छोटा बच्चा भी काम करते हुए दिखा, जो कि बाल श्रम के नियमों का उल्लंघन है। फिलहाल आमोदिनी महतो ने जेई को फटकार लगाकर काम रोक दिया है, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरक्षण किया ।
यह भी पढ़े : राजनगर चंगुआ के महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी को सौंपा आवेदन
लिखित आवेदन देने के बाद भी नहीं हुआ कोई करवाई- बीडीओ मलय कुमार
इस मामले में BDO मलय कुमार ने कहा की उनको इस विषय में शिकायत मिली थी जिसके बाद उन्होंने निर्माण स्थल पर जाकर निरक्षण किया। निरक्षण के दौरान उन्होंने भी निम्न गुणवता वाली ईंट इस्तेमाल होते देख JE को फटकार लगाया और विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन अबतक कोई कारवाई नहीं हुई।